"कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013" के प्रावधानों के तहत आईआईएमसी में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का पुनर्गठन इस प्रकार किया गया है:

  • प्रो. (डॉ.) संगीता प्रणवेंद्र, विभागाध्यक्ष, रेडियो एवं टीवी पत्रकारिता विभाग – अध्यक्ष
  • सुश्री मोनिका अरोड़ा, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय - आईसीसी की गैर-आधिकारिक प्रतिनिधि
  • प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र कुमार भारती, विभागाध्यक्ष, प्रकाशन विभाग - सदस्य
  • डॉ. प्रतिभा शर्मा, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी - सदस्य
  • सुश्री अनुप्रिया रॉय, अनुसंधान अधिकारी - सदस्य

समिति के अध्यक्ष के पास आईसीसी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर आईआईएमसी और/या इसके क्षेत्रीय परिसरों के किसी अन्य सदस्य की भागीदारी को सहयोजित करने या बुलाने का अधिकार होगा।