विजन और मिशन

 

विजन

भारतीय जन संचार संस्थान अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए मीडिया शिक्षा, शोध, इसके विस्तार और प्रशिक्षण के लिए विश्वस्तरीय मानक स्थापित करने का काम करेगा, ताकि ज्ञान आधारित सूचना-समृद्ध समाज का निर्माण हो सके। बहुलवाद, सार्वभौमिक मूल्यों और नैतिकता पर आधारित मानव विकास, सशक्तीकरण और सहभागी लोकतंत्र में योगदान देना संस्थान का लक्ष्य है।

मिशन

भारतीय जन संचार संस्थान का उद्देश्य सीखने और काम करने का उत्साहवर्धक गतिशील वातावरण तैयार करना है, जिससे नए विचारों, रचनात्मकता, अनुसंधान व इस हेतु छात्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिले। इसके अलावा, मीडिया और जन संचार के क्षेत्र में नेतृत्वकारी और नवाचारी योग्य कर्मियों का विकास करना संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है।