अपर महानिदेशक
डॉ. निमिष रुस्तगी

डॉ. निमिष रुस्तगी भारतीय जन संचार संस्थान के अपर महानिदेशक हैं। 2001 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी डॉ. रुस्तगी भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के उप प्रेस सचिव भी रह चुके हैं। वह केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं कैबिनेट सचिवालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

डॉ. निमिष रुस्तगी ने फ्रांस के प्रतिष्ठित एचईसी पेरिस मैनेजमेंट स्कूल से मार्केटिंग (उपभोक्ता व्यवहार) में पीएचडी के साथ-साथ इसी संस्थान से एमबीए भी किया है। डॉ. रुस्तगी के पास बिजनेस इकोनॉमिक्स (दिल्ली विश्वविद्यालय) में मास्टर डिग्री और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम की डिग्री भी है।

उनके शोध पत्र प्रमुख अकादमिक पत्रिकाओं जैसे जर्नल ऑफ कंज्यूमर रिसर्च (एबीडीसी, ए*) और जर्नल ऑफ कंज्यूमर मार्केटिंग (एबीडीसी, ए) में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने ईएमएसी (बेल्जियम), ईएमएसी (नॉर्वे), एससीपी (यूएसए), एएनजेडएमएसी (न्यूजीलैंड) और एकेडमी ऑफ मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस (आयरलैंड) जैसे सम्मेलनों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं। उनके लेख प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों जैसे हिन्दुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस और सीएनबीसी जैसी वेबसाइटों पर प्रकाशित हुए हैं।

अपने खाली समय में डॉ. रुस्तगी मोटरसाइकिल चलाना और थिएटर देखना पसंद करते हैं।